मोतिहारी, 7 जनवरी . बिहार में लगातार पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक बिहार घूमने के लिए पहुंच रहे हैं, इनमें जम्मू-कश्मीर के पर्यटक भी शामिल हैं. जो यहां की खूबसूरती और संस्कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल, नेहरू युवा केंद्र के तहत बिहार दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसके तहत 132 कश्मीरी युवा पर्यटक मोतिहारी पहुंचे, जिसमे महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. पर्यटक ने सबसे पहले केसरिया बौद्ध स्तूप के दर्शन किए और इसके बाद गांधी से जुड़े चरखा पार्क का भा दौरा किया.
श्रीनगर से बिहार घूमने के लिए आईं पर्यटक नाजब जहां ने कहा कि काफी लोगों से बिहार के बारे में गलत बात ही सुनी थी, लेकिन यहां आकर पता चला कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. मैं बिहार के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इतनी अच्छी तरह से हमारा ख्याल रखा.
तबस्सुम अख्तर ने कहा कि बिहार एक खूबसूरत जगह है, जो लोग भी यहां के बारे में गलत बोलते हैं. उन्हें यहां आकर इसकी खूबसूरती को देखना चाहिए.
पदाधिकारी सौरभ ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की तरफ से बिहार दर्शन का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसके तहत 132 कश्मीरी युवा यहां आए हैं. बिहार दर्शन के दौरान उन्हें यहां के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया गया.
कश्मीरी पर्यटकों ने महात्मा गांधी और सत्याग्रह से जुड़ी तस्वीरों का अवलोकन किया और महात्मा गांधी के प्रतिमा की सामने खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाई.
–
एफएम/एएस