12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, ‘कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव’

देहरादून, 19 अप्रैल . उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 2025 के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है. अनुष्का की इस सफलता से परिवार में खुशी की माहौल है. अनुष्का ने अपनी सफलता पर कहा कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो सब कुछ संभव है. शनिवार को न्यूज एजेंसी ने अनुष्का राणा सहित उनके माता-पिता से बात की.

12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा कि निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ाई एक जैसी ही होती है. मैंने दोनों स्कूल में पढ़ाई की है और दोनों में मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. यह कहना कि निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, ठीक नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी अच्छे शिक्षक हैं और परीक्षा के दौरान छात्रों के साथ महत्वपूर्ण टिप्स साझा करते हैं, जो कि छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होती है.

अनुष्का ने कहा कि छात्र अगर मेहनती है तो वह किसी भी स्कूल से पढ़ाई कर सफलता हासिल कर सकता है. मुझे मेरी सफलता पर बेहद ही खुशी हो रही है. हां, यह बात सच है कि मैंने इस परिणाम के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन, टॉपर बनकर अच्छा लग रहा है. मैं अपनी सफलता का श्रेय परिवार और अपने शिक्षकों को देना चाहती हूं.

12वीं टॉपर अनुष्का राणा की मां कुमुद राणा ने कहा कि बेटी टॉपर बनी है, बहुत खुशी हो रही है. हर माता-पिता को अपनी बेटियों को पढ़ाना चाहिए. क्योंकि, बेटियां किसी बेटे से कम नहीं हैं. अगर बच्चा होनहार है तो वह सफलता जरूर हासिल करेगा. अपनी बेटी की सफलता और आगे के भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि बेटी समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करे. मेरी बेटी मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहता है. वह नीट की तैयारी भी कर रही है. वहीं, आईआईटी रुड़की में मेरा बेटा भी पढ़ रहा है.

12वीं टॉपर अनुष्का राणा के पिता रामेंद्र राणा ने कहा कि पिता के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि उसकी बेटी राज्य में टॉप करे. मुझे आज अपनी बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है. मैं इसका श्रेय राज्य सरकार के उन कार्यक्रमों को देना चाहूंगा, जिसके माध्यम से बच्चों को परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए.

डीकेएम/