पटना, 17 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. यह सुविधा जुलाई 2025 के बिल से लागू होगी. इस योजना को लेकर आम लोग काफी खुश हैं.
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के कठेर गांव के किसान पंकज कुमार सिंह ने से बातचीत में कहा, “यह योजना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है. इसके लिए हम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. अब हम बिजली का उपयोग करेंगे और सही फायदा उठा पाएंगे.”
वहीं, बांका के फतेहपुर पंचायत के मंनचन देवी (गृहिणी) ने खुशी जताते हुए कहा, “पहले हर महीने 400 रुपये बिजली बिल में खर्च होते थे, अब यह पैसा बचेगा और हम इसे अन्य जरूरी कामों में लगा सकेंगे. इसके लिए मैं नीतीश कुमार और पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं.”
सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का वादा किया है ताकि सभी पात्र परिवारों को इसका लाभ मिल सके. इस घोषणा से बिहार के लोगों में उम्मीद जगी है कि यह योजना उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी और राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
सीएम नीतीश ने कहा कि इस 125 यूनिट फ्री बिजली योजना से बिहार के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा. इसके साथ ही, अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च State government वहन करेगी. अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार इस कार्य में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस पहल से बिहार में अगले तीन वर्षों में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन संभव होगा, जो राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा.
–
वीकेयू/केआर