मेरे लिए 125 करोड़ नहीं, 100 रुपए और दर्शकों का प्यार मायने रखता है: आमिर खान

Mumbai , 31 जुलाई . बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दिल के करीब बताया. ये भी कहा कि उनके लिए दर्शकों का प्यार और उनकी सराहना सबसे बड़ी पूंजी है. अभिनेता ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म को लेकर कई बड़े ऑफर मिले थे लेकिन उन्होंने दर्शकों के लिए इसे ठुकरा दिया.

आमिर खान ने बताया कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने बड़े ऑफर दिए, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया. बोले कि उनके लिए पैसों से ज्यादा वो प्यार मायने रखता है जो दर्शकों से मिलता है.

प्रोड्यूसर-एक्टर आमिर खान ने कहा, “मैं अपने दर्शकों को बहुत सम्मान देता हूं. उनके लिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं ताकि वे मेरी फिल्मों को देखें और उसका आनंद लें. मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है.”

उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में भी बात की, जो उनके दिल के बेहद करीब है. यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को मनोरंजन के साथ पेश करने की उनकी खास शैली को दिखाती है.

आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिल रहे भारी-भरकम ऑफर्स का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, “मुझे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से 100 करोड़ और 125 करोड़ रुपए के कई बड़े ऑफर मिल रहे थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता. मेरे लिए दर्शकों का 100 रुपए का टिकट ज्यादा कीमती है, जो वे खुशी-खुशी मेरी फिल्म देखने के बाद देते हैं.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे लगता है कि सिनेमा के लिए ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि लोग सिनेमाघरों में आपकी फिल्म देखें और फिर उससे जो पैसे आएं वो ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि फिर लोग परिवार के साथ फिल्म देखने जाते हैं, तो ये और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है. मेरा कॉन्सेप्ट क्लियर है कि सराहना के तौर पर दर्शकों से आपको पैसे मिले, मुझे बिजनेस में रूचि होती तो मैं 125 करोड़ ले लेता. मुझे पैसे तो चाहिए, मगर वो ऑडियंस से खुशी-खुशी चाहिए, और मुझे लगता है कि मेरे लिए और सिनेमा के लिए भी यही सही है.”

एमटी/केआर