नई दिल्ली (New Delhi) . कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य असम में एक और घातक बीमारी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की मे सरकार (Government) की चिंता बड़ा दी है. असम में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से प्रभावित इलाकों में राज्य के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने 12,000 सुअरों को मारने का आदेश दिया है. राज्य सरकार (Government) ने बीमारी की रोकथाम के लिए जारी आदेश में कहा है कि अधिकारी ऐसे पशुओं के मालिकों को पर्याप्त मआवाजा मुहैया कराएं.
पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के कारण अब तक असम में 18 हजार से अधिक सुअरों की जान जा चुकी है. राज्य सरकार (Government) के एक बयान के मुताबिक, स्वाइन फ्लू से राज्य के 14 जिले प्रभावित हुए हैं. असम में कोरोना काल के बीच स्वाइन फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार (Government) ने आधिकारिक स्तर पर ये आदेश जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि अफ्रीकन स्वाइन फ्लू असम में सबसे पहले इस साल फरवरी में सामने आया था. राज्य सरकार (Government) का कहना है कि संक्रमण 6 जिलों से 3 और जिलों माजुली, गोलाघाट और कामरूप मेट्रोपॉलिटन में फैल गया है. शुरुआती दौर में राज्य के 6 जिलों डिब्रूगढ़, शिवसागर, जोरहाट, धेमाजी, लखीमपुर और बिश्वनाथ जिले में संक्रमण सामने आया था.