अहमदाबाद में ठाकुरजी को चढ़ाया गया 1,200 व्यंजनों का भव्य अन्नकूट, भक्त हुए भावविभोर

Ahmedabad, 22 अक्टूबर . सनातन धर्म परंपरा के अनुसार, दीपावली के बाद नए वर्ष के शुभारंभ पर ठाकुरजी के समक्ष अन्नकूट का आयोजन एक पावन अवसर होता है. यह त्योहार भगवान के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करने का अद्भुत माध्यम है, जिसमें स्वाद, सुगंध और भक्ति की महक मंदिर के वातावरण को आलोकित कर देती है.

इसी परंपरा के तहत Ahmedabad के शाहीबाग स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में इस वर्ष भी भव्य अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया.

परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के आशीर्वाद से देश-विदेश के सभी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिरों में लाखों भक्त और सहयोगी इस उत्सव में सम्मिलित हुए. Ahmedabad मंदिर में भक्तों और संतों ने ठाकुरजी को 1,200 से अधिक विविध और रंग-बिरंगे व्यंजनों का भव्य अन्नकूट अर्पित किया, जो पिछले 45 दिनों से तत्परता से तैयार किया जा रहा था.

इस आयोजन में व्यंजनों की सजावट कुशल आर्किटेक्ट्स के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें हर व्यंजन को उसके प्रकार, रंग और संख्या के अनुसार विधिवत रूप से भगवान के समक्ष रखा गया.

इस भव्य उत्सव में पूरे Ahmedabad से सैकड़ों पुरुष और 1,500 से अधिक महिलाएं श्रद्धा भाव से सेवा में लगे रहे. दीपावली और अन्नकूट से जुड़ी विभिन्न तैयारियों और सेवाओं में उनकी भागीदारी ने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया.

अन्नकूट उत्सव का प्रसाद ना केवल मंदिर में उपस्थित भक्तों को वितरित किया जाएगा, बल्कि शहर के अन्य मंदिरों और जरूरतमंदों तक भी पहुंचाया जाएगा, जिससे इस दिव्य आशीर्वाद का विस्तार हो.

उत्सव के साथ-साथ ‘प्रमुखस्वामी के पदचिह्नों पर’ नामक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के वैश्विक प्रसार के प्रयासों को दर्शाया गया. इस प्रदर्शनी ने भक्तों को सनातन धर्म की समृद्ध परंपरा और वैश्विक प्रभाव का जीवंत परिचय दिया.

यह भव्य अन्नकूट दर्शन सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा, जहां भक्त इस दिव्य आयोजन का आनंद और शांति का अनुभव कर सकते हैं.

पीआईएम/एबीएम