नीमच | नीमच, मंदसौर व आसपास के क्षेत्र के वन्यजीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. गांधीसागर के जंगलों में चीते दौड़ते हुए दिखाई देंगे. पहले चरण में यहां 12 चीते छोड़े जाएंगे. कूनो में 20 चीते छोड़ने के बाद अब गांधीसागर का नंबर है. इसकी स्वीकृति के बाद सोमवार को शिवपुरी में उच्च अधिकारियों की बैठक सुबह से देर रात तक जारी रही. इसमें गांधीसागर के अधिकारी भी शामिल हुए.
वहां आगे की रूपरेखा व प्लानिंग तैयार की गई. बाड़ा बनाने के लिए ड्रॉइंग-डिजाइन बनाई जा रही है. शासन से राशि मिल गई है. मार्च में बाड़ा निर्माण शुरू किया जा सकता है. रामपुरा के पठार में चीतों को छोड़ा जाएगा. अभयारण्य में चीतों को बसाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. कूनो में नामीबिया से 8 चीते आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें रिलीज किया था. 18 फरवरी को भी दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आए. गांधीसागर अभयारण्य मंदसौर के 181 वर्ग किमी एवं नीमच जिले के 187 वर्ग किमी सहित कुल 368.62 वर्ग किमी में फैला हुआ है.
