पश्चिमी केन्या में सोने की खदान ढहने के बाद फंसे 12 खनिकों को बचाया गया

नैरोबी, 4 फरवरी . पश्चिमी केन्या में एक सोने की खदान ढहने के बाद फंसे हुए 12 खनिकों को बचा लिया गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

बचाव कार्य का नेतृत्व कर रही पुलिस और केन्या रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6 बजे (1500 जीएमटी) काकमेगा काउंटी के शिन्यालु में जिस खदान में वे खुदाई कर रहे थे, उसकी दीवार ढह जाने से 12 खनिक एक शाफ्ट में फंस गए.

शिन्यालू उप-काउंटी पुलिस कमांडर डैनियल मुकुंबू ने बताया कि दुर्घटना के समय 20 से अधिक खनिक खदान में काम कर रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह पुलिस, काउंटी आपदा टीम और मानवीय संगठनों द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के दौरान बचावकर्मियों ने सभी को बाहर निकाल लिया.

केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी ने पुष्टि की है, “फंसे हुए 12 खनिकों को बचा लिया गया है.”

विदेश एवं प्रवासी मामलों के कैबिनेट सचिव मुसालिया मुदवादी ने खनन समुदाय से उद्योग में सुरक्षा उपायों पर अधिक जोर देने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, “सभी खनिकों से मैं आग्रह करता हूं कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें और अपने कार्यों में अत्यधिक सावधानी बरतें. आपका जीवन अमूल्य है और जब आपकी भलाई सुनिश्चित करने की बात आती है तो कोई भी उपाय बड़ा नहीं है.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब इमारत ढही, उस समय खनिक खुदाई कर रहे थे, जिससे अंदर मौजूद लोगों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो गई.

काकमेगा काउंटी पश्चिमी केन्या में सबसे बड़े खनन कार्यों में से एक है, जिसमें महत्वपूर्ण सोने का भंडार है जो इसे आजीविका की तलाश में काम करने वाले कारीगर खनिकों के लिए हॉटस्पॉट बनाता है.

केन्या में खदानों को खराब सुरक्षा सावधानियों के कारण खतरनाक माना जाता है, जहां हाल के वर्षों में अक्सर खदान ढहने से मौतें हुई हैं.

एकेएस/एबीएम