बरवाला | बाडो पट्टी टोल प्लाजा के पास गोपुत्र सेना की टीम ने 12 गायों व 3 बछड़ों से भरे एक कैंटर को चालक सहित गो तस्करी के आरोप में पकड़ा व पुलिस को सूचना देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पशु तस्करी के आरोप में पकड़ा गया कैंटर चालक पंजाब के जिला संगरूर का दलजीत सिंह है जबकि कैंटर की परिचालक सीट पर बैठा व्यक्ति माैके से भाग गया.
पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर गोपुत्र सेना के जिलाध्यक्ष वर्ड 19 निवासी महिपाल सोनी की शिकायत पर अाराेपियाें के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम, गोवंश संरक्षण व गोसंवर्धन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने गायों व बछड़ों को कैंटर से उतरवाकर टोहाना मार्ग पर स्थित श्रीगोपाल गोशाला भेज दिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया. गोपुत्र सेना के सदस्यों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बरवाला की तरफ से एक पीबी नंबर का कैंटर टोल की तरफ आ रहा है. ऐसे में गोपुत्र सेना संगठन के सदस्यों ने पुलिस की सहायता ली थी.