Wednesday , 29 March 2023

एमडीएस के 110 विद्यार्थियों का साइंस ओलम्पियाड में चयन

एमडीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों का साइंस ओलंपियाड फाउन्डेशन (एसओएफ) द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षाओं मेंअपना वर्चस्व कायम किया. सभी चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ और साथ ही उनका द्वितीय चरण में भी चयन हुआ. साइंस ओलंपियाड फाउन्डेशन इंडिया की एक प्रसिद्ध फाउन्डेशन है जो ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन करवाती है. ये परीक्षाएं कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है . यह परीक्षा कई सारे विषयों जैसे गणित विज्ञान कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एवं अंग्रेजी आदि विषयों को बढ़ावा देने के लिए करवाई जाती है. जिससे बच्चों में रिजनिंग व लॉजिकल एबिलिटी का विकास होता है.

जिसमें  आईजीकेओ  में  तन्मय सिंह , गर्व जैन, रोशनी बारगोट, महीराजसिंह, विद्या, वत्सल गुप्ता. आईएमओ में धैर्य सिंह, धैर्य बंसल, पराग सिंघल, गर्व जैन, तेजस्वराज राणावत, आरव चैधरी, अक्षत गौतम, तनिष्क जैन ,जैनिल जैन ,अमन अमित गुप्ता, आदित्य वत्स  , देवांशु पाण्डा .एनएसओ में प्रीति कुमार कोली, धुन चितारा , आरव चैधरी  , अगस्त्य चैधरी, अक्षत गौतम, एन्जल जैन ,सौम्य माहेश्वरी, चिन्मय दक, रजत बडारिया. आईईओ में ऋषि  सज्जन, आरव चैधरी, किमाया सोमानी, हिया चम्पावत, अनुशा शर्मा, चकसिका गुप्ता , अक्षत गौतम व  एनसीओ में हर्षल जैन.

क्षेत्रिय स्तर पर कक्षा सातवीं के छात्र अक्षत गौतम व कक्षा दसवीं के छात्र अमन अमित गुप्ता आईएमओ में इसी के साथ प्रीति कुमार  कौली ने एनएसओ चकिस्का गुप्ताने, आईईआ में मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी सर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह  परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …