झारखंड की चार सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.74 फीसदी वोटिंग

रांची, 25 मई . झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.74 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रांची में 12.19, जमशेदपुर में 10.05, धनबाद में 11.75 और गिरिडीह में 12.91 प्रतिशत मतदाताओं ने सुबह नौ बजे तक वोट डाले.

रांची के शहरी इलाकों में ज्यादातर बूथों पर मतदान शुरू होने के पहले ही वोटरों की कतार लग गई थी. फर्स्ट टाइम वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुछ बूथों पर शुरुआत में ईवीएम की खराबी की सूचना थी, जिसे दूर कर लिया गया है. चारों सीटों पर कुल मिलाकर 8963 बूथों पर सुचारू रूप से वोटिंग चल रही है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर वेबकास्टिंग से नजर रखी जा रही है. हर बूथ के भीतर और बाहर 4-डी कैमरे लगाए गए हैं. निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग कर रहा है.

इस फेज के चुनाव में कुल 82 लाख 16 हजार 506 वोटर हैं, जो 93 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम पर दर्ज कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 22 लाख 85 हजार 237 मतदाता धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं. जबकि, सबसे कम 18 लाख 64 हजार 660 मतदाता गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं. सबसे ज्यादा 27 प्रत्याशी रांची संसदीय क्षेत्र में हैं, जबकि जमशेदपुर और धनबाद में 25-25 प्रत्याशी हैं. गिरिडीह में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. ये चारों सीटें वर्ष 2019 के चुनाव में एनडीए के खाते में थीं.

इनमें से रांची के सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर के विद्युत वरण महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी फिर से मैदान में हैं. इनके अलावा दो विधायक, जमशेदपुर सीट पर बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और गिरिडीह सीट पर टुंडी के विधायक मथुरा महतो भी चुनाव लड़ रहे हैं.

“इंडिया” गठबंधन की ओर से उतारी गईं दो महिला प्रत्याशियों रांची में यशस्विनी सहाय और धनबाद में अनुपमा सिंह पर भी हर किसी की निगाहें हैं.

एसएनसी/