बिहार के यातायात विभाग में भर्ती होंगे 10,332 नए जवान

पटना, 27 अगस्त . पटना में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बिहार सरकार ने कुल 10,332 नए पदों की स्वीकृति दी है.

इसमें 28 जिलों में यातायात थानों के लिए 4,215 और हाइवे पेट्रोलिंग के लिए 1,560 नए पद शामिल हैं. जिन पर नए जवानों की भर्तियां की जाएंगी.

इन भर्तियों की जानकारी एडीजी यातायाद सुधांशु कुमार ने दी. उन्होंने कहा, “पटना जिले में 1,807 अतिरिक्त यातायात बलों की भर्ती को स्वीकृति मिली है. यह निर्णय बिहार पुलिस अनुसंधान और विकास (बीपीआरएंडडी) के 2015 के मानदंडों के अनुसार लिया गया है.“

वह आगे कहते हैं कि सुधारों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए, हाल ही में 1,527 हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) का उपयोग शुरू किया गया है. इससे शिकायतों में कमी और राजस्व में वृद्धि हुई है. नवंबर 2023 से मैनुअल चालान बंद कर दिए गए हैं, जिससे साक्ष्य आधारित कार्रवाई की प्रक्रिया पारदर्शी हो गई है. वर्ष 2023 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगभग 18 करोड़ 75 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया, जो कि 2024 में 213 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन पोर्टल की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, “7 अगस्त 2024 से बिहार के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस पोर्टल के माध्यम से 7 से 15 अगस्त 2024 तक यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगभग 9 करोड़ 50 लाख रुपए का चालान किया गया. यह पोर्टल सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और अनफिट गाड़ियों पर नियंत्रण रखने में सहायक होगा.”

वह आगे कहते हैं कि इसके अतिरिक्त, 553 बॉडी वॉर्न कैमरों की मदद से यातायात पुलिस की कार्रवाई में पारदर्शिता बढ़ाई जा रही है. ये कैमरे पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे हैं, जो कानूनी कार्रवाई के दौरान एक कानूनी ढाल का भी काम करेंगे. इन सुधारों से राज्य की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक बदलाव की उम्मीद है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है.

पीएसएम/जीकेटी