तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर . अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) द्वारा संचालित किए जाने वाले विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड ने गुरुवार को 100वें वाणिज्यिक जहाज ‘एमएससी मिशेला’ का स्वागत किया.
विझिंजम पोर्ट की ओर से यह उपलब्धि ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के भीतर ही हासिल की गई है.
एपीएसईजेड के प्रबंध निदेशक, करण अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “विझिंजम पोर्ट के ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के अंदर ही 100वें वाणिज्यिक जहाज ‘एमएससी मिशेला’ का आगमन ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में भारत के तेजी से उभरने में एक और बड़ी उपलब्धि है.”
करण अदाणी ने आगे कहा, “ऑटोमेटिक कंटेनर हैंडलिंग सुविधा के साथ केरल में यह नया पोर्ट लॉजिस्टिक्स में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने की दिशा में हमारे अभियान का अच्छा उदाहरण है.”
विझिंजम पोर्ट को एपीएसईजेड द्वारा केरल सरकार के साथ मिलकर विकसित किया गया है. केरल के कोवलम बीच के पास यह पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है.
विझिंजम पोर्ट का पहला चरण इस वर्ष जुलाई में चालू हो गया था और इसमें 3,000 मीटर का ब्रेकवाटर और 800 मीटर का कंटेनर बर्थ है.
प्रोजेक्ट का दूसरा और तीसरा चरण 2028 में पूरा हो सकता है और यह दुनिया के सबसे ग्रीन पोर्ट में से एक होगा.
यह पोर्ट रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम है, क्योंकि यह यूरोप, फारस की खाड़ी और सुदूर पूर्व को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर है.
एपीएसईजेड, देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है.
अदाणी पोर्ट्स ने नवंबर में कुल मिलाकर 36 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग की थी, जो कि अधिक कंटेनर वॉल्यूम के कारण संभव हुआ.
एपीएसईजेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 5,520 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,881 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 14,627 करोड़ रुपये हो गई थी. इस दौरान कंपनी की पोर्ट्स से आय सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 12,824 करोड़ रुपये रही थी.
–
एबीएस/एबीएम