पाकिस्तान में 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 10 आतंकवादी ढेर

इस्लामाबाद, 7 अप्रैल . पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया. मीडिया ने शनिवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि पहले ऑपरेशन में “धुआंधार गोलीबारी के बाद आठ आतंकवादी मारे गए”. उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी गतिविधियों के साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी सक्रिय रूप से शामिल थे.

आईएसपीआर के बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने आगे कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में दूसरा ऑपरेशन भी चलाया गया.

रिपोर्ट में कहा गया, “इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है.

एसजीके/