पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में वैन-ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, 15 अप्रैल . पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ. यहां एक यात्री वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में स्थित सिंधु राजमार्ग पर हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रेलर और विपरीत दिशा से आ रही यात्री वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और बचाव दल की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई घायलों की हालत गंभीर है.

पुलिस ने कहा कि यह सड़क हादसा ट्रेलर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए वाहन को काटना पड़ा.

पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, खराब सड़क बुनियादी ढांचे, खराब रखरखाव वाले वाहनों और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण देश में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इससे पहले 7 अप्रैल को पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हुए एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा प्रांत के जरानवाला जिले में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बस ने रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोगों की जान चली गई थी.

पुलिस ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घायलों में कम से कम तीन की हालत गंभीर थी.

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा तेज गति और बस चालक की लापरवाही के कारण हुआ था.

एफएम/एबीएम