बुलंदशहर से 10 ऑनलाइन ठग गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए 15 लाख रुपए

बुलंदशहर, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 नटवरलाल को पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया है.

इसमें 15-15 हज़ार के दो इनामी बदमाश भी शामिल हैं. एसएसपी श्लोक कुमार ने शनिवार (6 जुलाई) को मीडिया से इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि, पुलिस को एक व्यक्ति से सूचना मिली थी कि उनके बैंक अकाउंट से लगातार पैसे निकाले जा रहे हैं.

बैंक की तरफ से उनको इससे संबंधित कोई भी मैसेज नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने अपना पासबुक अपडेट कराया तो मालूम पड़ा कि उसके खाते से 15 लाख रुपए निकल चुके हैं.

ठगी के शिकार शख्स ने इसकी शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोषियों की तलाश में जुट गई. जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो एक गिरोह के रूप में काम करते हैं.

यह लोग पहले ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम देने की योजना तैयार करते हैं. कुछ आरोपी लोगों के डेटा चोरी करते हैं, कुछ केवाईसी का डेटा बेचते हैं, कुछ सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करते हैं. फिर फर्जी तरीके से दस्तावेज हासिल कर मोबाइल नंबर बदलने का काम करते हैं. ताकि बैंक से जरूरी ओटीपी ग्राहक को न जाकर गिरोह के पास पहुंचे और वो इससे लोगों को अपना शिकार बनाएं.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों के पास से 83 हजार रुपए, 42 मोबाइल फोन, 33 सिम, 12 चेकबुक, 20 पासबुक, 14 लूज चेक और कार बरामद हुई है. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसएम/केआर