मनीला, 2 सितम्बर . अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान यागी के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर या शाम को उत्तरी फिलीपींस में आने वाले इस तूफान के चलते मेट्रो मनीला समेत देश के मुख्य लूजोन आइसलैंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है.
मरने वालों में मध्य फिलीपींस के सेबू शहर से दो, पूर्वी मनीला के एंटिपोलो शहर से छह और दक्षिण-पूर्व मनीला के नागा शहर से दो लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया की उनकी मौत डूबने और लैंडस्लाइड के कारण हुई है.
फिलीपींस में एनटेंग कहे जाने वाले यागी इस साल देश में आने वाला पांचवां बड़ा तूफान है. देश के राज्य मौसम ब्यूरो ने कहा कि यागी के बुधवार को फिलीपींस से बाहर निकलने तक बारिश होगी.
बता दें कि हर साल फिलीपींस में औसतन 20 तूफान आते हैं. यह द्वीपसमूह उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से ग्रस्त है. इसके कारण यहां भारी बारिश, बाढ़ और तेज हवाएं चलती हैं. इसके परिणामस्वरूप संपत्तियों और फसलों को नुकसान होता है.
इससे पहले वर्ष 2013 में आए तूफ़ान हैयान के कारण 6,300 लोगों की जान चली गई थी और करीब 12.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.
–
एससीएच/