हिमाचल के बिलासपुर में भूस्खलन से 10 की मौत, पीएम मोदी ने की राहत राशि की घोषणा

बिलासपुर, 7 अक्टूबर . Himachal Pradesh के बिलासपुर में Tuesday को भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकला भारी मलबा यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पर जा गिरा. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. Prime Minister मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.

Prime Minister कार्यलय (पीएमओ) ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के हवाले से लिखा, “Himachal Pradesh के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

पीएमओ ने पोस्ट में आगे लिखा, “Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”

Himachal Pradesh के Chief Minister कार्यालय ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है.”

पोस्ट में आगे लिखा गया, ”रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.”

जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

पीएसके