मध्य प्रदेश : ग्वालियर में पकड़े गए 10 अवैध बांग्लादेशी, 8 भेजे गए वापस

ग्वालियर, 15 नवंबर . Madhya Pradesh के ग्वालियर शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर Police की लगातार कार्रवाई जारी है. पिछले एक महीने में शहर के अलग-अलग इलाकों से 10 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं.

मिली जानकारी के अनुसार ये सभी फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाकर ग्वालियर में रह रहे थे. Saturday को इनमें से 8 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्टेशन प्रक्रिया के लिए ग्वालियर Police की विशेष टीम वेस्ट बंगाल के लिए रवाना कर चुकी है. वहां इन्हें बीएसएफ के सौंपा जाएगा, जिसके बाद 17 नवंबर को सभी को उनके देश बांग्लादेश भेज दिया जाएगा.

Police के अनुसार पकड़े गए बांग्लादेशियों में एक ही परिवार के आठ सदस्य शामिल थे, जिनके खिलाफ दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद डिपोर्टेशन का फैसला लिया गया. सभी को कुछ दिनों तक होल्डिंग एरिया में रखा गया था, जहां उनके दस्तावेजों और पहचान संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं.

इसके बाद दूतावास की सहायता से उनकी पहचान की पुष्टि होने के बाद Saturday को ग्वालियर Police ने सभी को वेस्ट बंगाल बॉर्डर की ओर रवाना किया. इधर, बाकी बचे दो मामले शहर के हाई प्रोफाइल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से जुड़े हैं. Police ने सिटी सेंटर और पड़ाव इलाके में किराए पर लिए गए दो अलग-अलग फ्लैटों से दो बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा था.

जांच में सामने आया कि ये दोनों महिलाएं अनैतिक गतिविधियों से जुड़ी हुई थीं और फर्जी भारतीय दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहारे शहर में रह रही थीं. Police ने जब्त दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और दूतावास से संपर्क कर उनका वास्तविक राष्ट्रीयता की पुष्टि कराई जा रही है.

Police अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी होते ही इन दोनों महिलाओं के खिलाफ भी डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

एसएके/एससीएच