![]()
कोलकाता, 28 नवंबर . पश्चिम बंगाल में राज्य Government की ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम’ के तहत मंजूर किए गए शिक्षा ऋण की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने दी.
Chief Minister ममता बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत मंजूर किए गए केस की संख्या 1,00,000 के लैंडमार्क आंकड़े को पार कर गई है. हमारी Government की इस फ्लैगशिप स्कीम में विद्यार्थियों को बहुत मामूली इंटरेस्ट रेट पर 10 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन दिया जाता है. इंटरेस्ट सबवेंशन/सब्सिडी की रकम पूरी तरह से राज्य Government उठाती है.”
उन्होंने आगे लिखा कि यह स्कीम उभरते टैलेंट को उनके मनचाहे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करती रहेगी. मैं हमारे सभी विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना करता हूं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में यह स्कीम 2021 में शुरू की गई थी. इस स्कीम के शुरू होने के बाद से पूरे राज्य में इसका अच्छा रिप्लाई आ रहा है. चाहे विदेश में हायर एजुकेशन की पढ़ाई हो या देश के जाने-माने इंस्टिट्यूशन में पढ़ने का मौका, कई विद्यार्थियों ने इसका फायदा लिया है. इसी वजह से इसकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस योजना के तहत सालाना सिंपल इंटरेस्ट पर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम पश्चिम बंगाल Government के उच्च शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य सभी छात्रों को 4 प्रतिशत साधारण ब्याज पर 10 लाख रुपए तक का जमानत मुक्त ऋण प्रदान करके वित्तीय सहायता प्रदान करना है. अगर अध्ययन अवधि के दौरान ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया जाता है तो विद्यार्थियों को 1 प्रतिशत ब्याज छूट प्रदान की जाएगी. इस क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लिए गए किसी भी ऋण की पुनर्भुगतान अवधि 15 वर्ष होगी.
कोई भी पश्चिम बंगाल का छात्र जो India में या बाहर किसी भी सार्वजनिक या निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य संबद्ध संस्थानों में व्यावसायिक डिग्री और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों सहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, स्नातक और स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहा है या करना चाहता है, वह इस योजना का फायदा ले सकता है.
–
एसएके/डीकेपी