दिल्ली की आईटीओ बिल्डिंग में आग लगने से 1 की मौत, 6 लोग बचाए गए (लीड-1)

नई दिल्ली, 14 मई . राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ क्षेत्र में केंद्रीय राजस्व भवन की तीसरी मंजिल पर मंगलवार को आग लगने से 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य को बचा लिया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में काम कर रहे कई लोगों को सीढ़ियों की मदद से खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला गया.

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने आग लगने की सूचना दोपहर 2.25 बजे मिली.

उन्होंने कहा, ”कुल 21 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. शाम चार बजे घटनास्थल से संदेश मिला कि पांच पुरुषों और दो महिलाओं समेत सात लोगों को डीएफएस कर्मियों ने इमारत की तीसरी मंजिल से निकाला है.

हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाए गए लोगों में से एक 46 वर्षीय व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

अधिकारी ने कहा, ”जिसकी मौत हो गई, वह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत था.”

एसजीके/