चीन में नेटिजनों की संख्या 1अरब 12करोड़ 30 लाख

बीजिंग, 22 जुलाई . चीनी इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र द्वारा जारी चीन में इंटरनेट की विकास रिपोर्ट के अनुसार इस जून तक चीन के नेटिजनों की संख्या 1 अरब 12 करोड़ 30 लाख है और इंटरनेट की लोकप्रियता दर 79.7 प्रतिशत है और 5जी बेस स्टेशनों की संख्या 45 लाख 50 हजार हो गई.

ग्रामीण क्षेत्रों में नेटिजनों की संख्या 32 करोड़ 20 लाख पार कर गई और इंटरनेट की लोकप्रियता दर 69.2 प्रतिशत पर जा पहुंची. 5जी सेवा 90 प्रतिशत गांवों में उपलब्ध है. ग्रामीण इलाके शहरों के साथ डिजिटल युग के विकास का लाभांश शेयर कर सकते हैं.

इसके अलावा, 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले नेटिजनों की संख्या 16 करोड़ 10 लाख है और इंटरनेट की लोकप्रियता दर 52 प्रतिशत है.

वर्ष 2024 में चीन में एआई व्यवसायों का पैमाना 7 खरब युआन को पार कर गया, जिसकी कई वर्षों तक 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि बनी रही. पिछले साल ऑनलाइन साहित्य के बाजार का पैमाना 5 अरब युआन से अधिक रहा और बाहरी पाठकों की संख्या 35 करोड़ से अधिक है.

इस साल के पूर्वार्द्ध में 25 वीडियो गेम्स ने विदेशों में 11 अरब 60 करोड़ युआन की कमाई की. ऑनलाइन गेम्स विकास के नए मौके का सामना कर रहे हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/