एक महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में 1.55 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वाराणसी, 19 फरवरी . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पवित्र स्नान कर श्रद्धालु बड़ी संख्या में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार, एक महीने में एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने समाचार एजेंसी से कहा, “प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस साल 13 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए एक करोड़ 55 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं, 1 फरवरी से 17 फरवरी तक एक करोड़ चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.”

उन्होंने बताया कि यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ मंदिर ट्रस्ट के लोग भी मुस्तैदी से भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. पांच स्थानों पर मेडिकल की टीम है. खोया-पाया केंद्र बनाया गया है. बुजुर्गों को प्रमुखता से दर्शन कराया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि भव्य महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु काशी विश्वनाथ और अयोध्या में श्री राम लला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. अयोध्या में भी भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे रहे हैं. तीन अमृत स्नान संपन्न होने के बाद भी यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई है. लगातार देशभर से श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार, अब तक महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. माना जा रहा है कि जल्द यह आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर जाएगा.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश प्रशासन ने दिया है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

डीकेएम/एकेजे