![]()
ग्रेटर नोएडा, 23 जुलाई . महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर, भाईपुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु गौतमबुद्धनगर Police कमिश्नरेट द्वारा प्रभावी प्रबंध किए गए, जिनकी खुद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निगरानी की.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर Police आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र व अपर Police आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सुरक्षा प्रबंधों को लागू किया गया. ग्रेटर नोएडा के Police उपायुक्त साद मियां खान, अपर Police उपायुक्त सुधीर कुमार, जेवर एयरपोर्ट के अपर Police आयुक्त मनीष कुमार मिश्रा व सहायक Police आयुक्त सार्थक सेंगर ने Police बल के साथ मंदिर परिसर का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने 5 समर्पित पार्किंग स्थल चिन्हित कर विकसित किए. लोटा जल कांवड़ और डाक कांवड़ के लिए अलग-अलग मार्ग व कतारें निर्धारित कर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया. साथ ही विशेष विश्राम क्षेत्र भी बनाए गए, जहां बैठने, छाया और पीने के पानी की उचित व्यवस्था रही.
भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर Police सहायता बूथ, वॉच टावर और ‘खोया-पाया केंद्र’ की स्थापना की गई. इन केंद्रों की मदद से गुमशुदा वस्तुएं व व्यक्तियों की शीघ्र पहचान व सहायता सुनिश्चित की जा रही है. रात्रि से अब तक करीब 1.25 लाख शिवभक्तों ने शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया है.
इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में Police बल मुस्तैदी से तैनात रहा और कहीं से भी किसी अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली. Police अधिकारियों ने भक्तों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गदर्शनों का सम्मान करें और इस पवित्र आयोजन को शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से पूर्ण करने में सहयोग करें.
–
पीकेटी/डीएससी