मतदाता सूची की जांच के आदेश से राहुल और तेजस्वी की उड़ी नींद : केशव प्रसाद

लखनऊ, 9 जुलाई . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट मामले में घमासान मचा हुआ है. इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की जांच के संवैधानिक आदेश से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नींद उड़ गई है.

उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्या ने Wednesday को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘इंडी ठगबंधन’ की बिहार बंद की घोषणा से साफ है विपक्ष की बौखलाहट चरम पर है. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ और ‘चोर मचाए शोर’ ये कहावतें आज पूरी तरह चरितार्थ हो गई हैं. बिहार चुनाव में ठगबंधन को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है. एनडीए की जीत और इंडी ठगबंधन की हार तय है.

उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की जांच के संवैधानिक आदेश से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नींद उड़ गई है. संविधान विरोधी गतिविधियों के जरिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया जा रहा है, जिसे बिहार की जनता कतई सहन नहीं करेगी. अफ़वाह और दुष्प्रचार से अब कुछ हासिल नहीं होगा.

ज्ञात हो कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर बिहार में विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल रखा है. इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सत्ताधारी दल को घेर चुके है. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को यहां होने वाले चुनाव में वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी न हो पाए, इसके लिए सचेत भी कर चुके हैं.

बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण का काम शुरू हुए दो सप्ताह हो गए. इस पर हो रहे विवाद का मामला Supreme court पहुंचा गया है. विपक्ष ने कोर्ट से इस पर रोक लगाने की अपील की. इस बीच विपक्ष इस मुद्दे पर लामबंद हो रहा है. आज को राजद ने बिहार में चक्का जाम की घोषणा की है. बिहार के अलग-अलग जिलों में बंद समर्थक चक्का जाम कर रहे हैं.

विकेटी/एएस