पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित विभूतियों को दी बधाई

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों का वितरण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले विभूतियों को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार समारोह में भाग लेने की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नागरिक अलंकरण समारोह-I में भाग लिया, जहां पद्म पुरस्कार प्रदान किए गए. सभी क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तियों को उनकी सेवा और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों को बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने चुने हुए क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के माध्यम से, उन्होंने हमारे समाज के जमीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों को फिर से परिभाषित किया है और समारोह का फोकस परिवर्तन निर्माताओं और सामाजिक नवप्रवर्तकों को सम्मानित करने पर केंद्रित किया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह सम्मान उनकी यात्रा को और गति देगा और अधिक लोगों को सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार शाम (28 अप्रैल, 2025) राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2025 के लिए पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कारों से कुल 71 हस्तियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं. हर साल ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, उद्योग, चिकित्सा और साहित्य जैसे कई क्षेत्रों में समाज के लिए सकारात्मक योगदान के लिए दिए जाते हैं.

एससीएच/