नई दिल्ली, 31 जुलाई . दिल्ली सरकार ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ एक मीटिंग की. इसमें दिल्ली सरकार के कई मंत्री शामिल हुए.
यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र देवदत्र ने से बात करते हुए बताया कि बुधवार को हम लोगों की दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के साथ, अन्य विधायक और अधिकारियों के साथ मीटिंग थी. हमने इस विषय पर कई सुझाव दिए कि ऐसा हादसा दोबारा ऐसा नहीं हों.
देवदत्र ने आगे किराया और बिजली बिल को लेकर कहा कि रेंट को कम करने और बिजली बिल को कम करने को लेकर हमने अपनी मांग रखी है. दिल्ली में बिजली फ्री है, लेकिन हमसे 14-15 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर वसूला जाता है.
उन्होंने अपनी मांग के बारे में आगे बताया, वॉटर लॉगिंग सीवेज सिस्टम को ठीक किया जाए. इसके अलावा जो मनमानी तरीके से फीस कोचिंग सेंटर बना रहे हैं, उन पर भी कुछ अंकुश लगाया जाना चाहिए. हमारी सारी मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है.
सरकार की तरफ से कहा गया है कि वह छात्रों के साथ खड़ी है. अब देखते हैं आगे क्या कुछ होता है. इसके साथ ही जो छात्र शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको पुलिस गलत तरीके से नहीं हटाएं.
मालूम हो कि, 27 जुलाई (शनिवार) को दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. इसमें डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इन छात्रों की पहचान तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के रूप में हुई.
–
एससीएच/एएस