Mumbai , 9 जुलाई . शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे Mumbai में एक कैंटीन कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने इस घटना को लेकर सफाई दी.
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने आकाशवाणी कैंटीन से खाना मंगवाया था और उन्होंने मुझे चावल, दाल और करी दी. जैसे ही मैंने पहला निवाला खाया तो मुझे लगा कि खाने में कुछ गड़बड़ है. दूसरे निवाले से मुझे उल्टी हो गई. कैंटीन का खाना पूरी तरह से सड़ा हुआ था और दाल भी खराब हो गई थी. मैंने पहले भी कैंटीन के मालिक को समझाया है कि अच्छा खाना दिया करो, लेकिन वहां लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है.”
विधायक ने कहा कि खाना की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि यह सीधे तौर पर सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा था. उन्होंने कहा, “मैं एक किसान परिवार से आता हूं और मेरे सामने अगर कोई सब्जी रखी जाएगी तो मैं बता सकता हूं कि वह कितनी पुरानी है. मुझे रात के समय जो खाना दिया गया, वह तीन-चार दिन का रखा हुआ खाना था. मैंने तुरंत ही मैनेजर को बुलाया और वहां मौजूद सभी लोगों को खाना दिखाया, उसमें से बदबू आ रही थी. सभी लोगों ने कहा कि यह खाना खाने के लायक नहीं है. इसलिए मैंने वहां रिएक्ट किया.”
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कर्मचारी को पीटे जाने के सवाल पर कहा कि इतना खराब खाना देना खाने वाले की सेहत से खेलने के समान है. इसलिए उन्होंने तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि न तो मुझे उस व्यक्ति का नाम पता है और न ही धर्म. मुझे बस इतना पता था कि वह मेरी जान से खेल रहा था और इसलिए मेरी ओर से तुरंत प्रतिक्रिया आई.
संजय गायकवाड़ ने विपक्ष पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, “शिवसेना (यूबीटी) को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनके एक सांसद ने 10 साल पहले एक कर्मचारी के मुंह में रोटी ठूंसकर मारा था. मैंने अनाज का अपमान नहीं किया है, लेकिन मुझे लगता है कि जो गलत है, उसे मैं गलत ही कहूंगा. अगर कोई मुझे ट्रोल करता है तो इसकी परवाह मैं नहीं करता हूं.”
–
एफएम/एएस