चंडीगढ़, 18 अगस्त . Haryana शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) स्कैम मामले में Enforcement Directorate (ईडी) ने पूर्व विधायक और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. यह एचएसवीपी के बैंक खातों में Governmentी धनराशि की हेराफेरी से जुड़ा मामला है.
Enforcement Directorate ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”ईडी, चंडीगढ़ ने पीएमएलए, 2002 के अंतर्गत Haryana शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) (जिसे पहले हुडा के नाम से जाना जाता था) के पूर्व अधिकारियों सुनील कुमार बंसल, राम निवास और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है.”
पंचकूला स्थित पीएमएलए विशेष न्यायालय में एचएसवीपी के बैंक खातों में 225.51 करोड़ रुपए की Governmentी धनराशि की हेराफेरी के मामले में यह चार्जशीट दाखिल की गई है. 2019-2024 की अवधि के दौरान राम निवास Haryana से विधायक भी थे.
ईडी की जांच में यह पता चला कि पूर्व विधायक और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रहे राम निवास ने घोटाले के पैसों से ही चुनाव लड़ा था. उन्होंने हेराफेरी कर जुटाई गई धनराशि से विधानसभा चुनाव का टिकट प्राप्त किया और फिर चुनाव प्रचार में खर्च किया.
जब साल 2015 से 2019 के बीच यह फर्जीवाड़ा हुआ, तब राम निवास 2017 तक और सुनील कुमार बंसल 2019 तक एचएसवीपी में अकाउंट असिस्टेंट और सीनियर अकाउंट ऑफिसर पद पर कार्यरत थे.
इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने राम निवास के 10 करीबियों के बयान दर्ज किए, जिनके बैंक अकाउंट में 160 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे.
–
डीकेपी/