अहमदाबाद (Ahmedabad) . विरमगाम के पूर्व विधायक और भाजपा नेता तेज पटेल ने हार्दिक पटेल के मतदान को लेकर टिप्पणी की है. तेज पटेल ने कहा कि यह हार्दिक पटेल का दुर्भाग्य है कि उन्होंने जहां मतदान किया वहां कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है. विरमगाम नगर पालिका के वार्ड 2 में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन हार्दिक पटेल के वार्ड में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है. हार्दिक पटेल गुजरात (Gujarat) प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख हैं, इसके बावजूद अपने वार्ड में वह पार्टी का प्रत्याशी नहीं उतार पाए.
पाटीदार समाज की बात करने वाले हार्दिक पटेल एक भी पाटीदार को टिकट दिलाने में नाकाम रहे. तेज पटेल ने कहा कि विरमगाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाली जिला पंचायत की 8 सीटों में से एक पर भी पाटीदार उम्मीदवार नहीं है. बता दें कि विरमगाम हार्दिक पटेल के होम टाउन हैं और अपने शहर के वार्ड 2 में उन्होंने मतदान भी किया. लेकिन उनका वोट कांग्रेस के खाते में नहीं गया. क्योंकि विरमगाम नगर पालिका के वार्ड 2 में कांग्रेस का कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं हैं.