शारजाह . इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मिली लगातार चौथी हार के बाद राजस्थान (Rajasthan) रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने यहां स्वीकार किया कि वे दबाव में रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 46 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके बाद स्मिथ ने कहा, ‘हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं.
हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए.’ स्मिथ ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान (Rajasthan) रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई. स्मिथ ने कहा, ‘विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था. हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए.’ उन्होंने कहा, बेन स्टोक्स का पृथकवास कल पूरा हो जायेगा, हम इसके अगले दिन खेलेंगे. उसने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी.