नई दिल्ली (New Delhi) . बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक जया शाह, श्रुति मोदी और पुणे के रहने वाले और गोवा में सक्रिय शख्स गौरव आर्या व अन्य ड्रग्स डीलरों की जाँच करेगा. इस मामले में दिल्ली में एनसीबी डायरेक्टर के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. दिल्ली स्थित एनसीबी की ऑपरेशंस यूनिट, मुंबई (Mumbai) एनसीबी के साथ मिलकर सुशान्त केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी. जिन-जिन लोगों के नाम प्रवर्तन निदेशालय की प्राथमिकी में हैं, उनके खिलाफ एनसीबी ने यह मामला दर्ज किया है. रिया, उंसके भाई व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा 20, 22, 27, 28, 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि सुशांत से जुड़े इस मामल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक का पत्र मिला है. सूत्रों ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से एनसीबी को जो लेटर मिला है उसमें एक्सटेसी टेबलेट, गांजे और एलएसडी ड्रग्स का नाम लिखा है. रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट मिले हैं और ड्रग्स डीलर से जुड़ी जानकारियां हैं. इसके अलावा कुछ ड्रग डीलरों के भी नम्बर हैं. सूत्रों के जानकारी दी थी कि ईडी के लेटर के मुताबिक, चैट्स से ऐसा लग रहा है कि रिया ड्रग्स का सेवन भी करती थी और ख़रीदती भी थी. चैट के हिसाब से रिया सुशांत के चाय, कॉफी और पानी में सीएसडी आयल (एक तरह का गांजे का अर्क जिसका सेवन करना प्रतिबंधित है) डाल कर देती थी.