आगरा (Agra) . आगरा (Agra) में एक नामी कंपनी के गोदाम से हुई 11 लाख रुपए की लूट का खुलासा पुलिस (Police) ने कर दिया है. रविवार (Sunday) देर रात पुलिस (Police) और एक लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक आरोपी आकाश गोली लगने से घायल हो गया. उसके पास से लूट के 9 लाख रुपए बरामद किए है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने इस लूट के खुलासे की कमान संभाली थी.
दरअसल, थाना न्यू आगरा (Agra) इलाके में दो बदमाश असलाह लेकर गोदाम में घुसे थे और असलाह के बल पर बदमाश 11 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस (Police) इन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. चेकिंग के दौरान सिकंदरा इलाके में बाइक पर दो युवक संदिग्ध हालत में जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस (Police) ने बाइक को रुकवाने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से पुलिस (Police) पर गोली चला दी. पुलिस (Police) की फायरिंग में बदमाश आकाश के पैर में गोली लगी. उसके पास एक बैग भी था. बैग जब खोलकर देखा गया तो वह कैश से भरा हुआ था. रात होने की वजह से दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस (Police) ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार चल रहे बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है. पुलिस (Police) के मुताबिक पकड़ा गया लुटेरा आकाश पहले इसी गोदाम में काम कर चुका था और उसको गोदाम की पूरी जानकारी थी. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बाकी के दो लाख शायद फरार बदमाश के पास है. उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.