मुंबई पुलिस की रडार पर फर्जी विधायक देवांग दवे, वीआईपी स्टीकर लगाकर जमाता था रौब

Mumbai , 18 जून . Mumbai Police ने कांदिवली इलाके में एक व्यक्ति देवांग दवे के खिलाफ जांच शुरू की है, जिस पर अपनी गाड़ी पर फर्जी विधान परिषद विधायक और वीआईपी स्टीकर लगाकर घूमने और लोगों पर दबाव बनाने का आरोप है.

इस मामले में शिकायतकर्ता संतोष गोलापुर ने Mumbai Police के साथ-साथ Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. Chief Minister के आदेश के बाद Police ने इस मामले में त्वरित जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, कांदिवली में रहने वाला देवांग दवे लंबे समय से अपनी गाड़ी पर विधायक और वीआईपी स्टीकर लगाकर इलाके में घूम रहा था. आरोप है कि वह इन स्टीकरों का दुरुपयोग कर लोगों पर रौब जमाता और उन्हें परेशान करता था. स्थानीय लोगों में उसकी गतिविधियों को लेकर शक पैदा हुआ, जिसके बाद संतोष गोलापुर ने इसकी शिकायत दर्ज की. शिकायत में कहा गया है कि देवांग ने फर्जी स्टीकरों का इस्तेमाल कर न केवल लोगों को धोखा दिया, बल्कि उनकी आड़ में अपना प्रभाव भी बनाया.

शिकायत मिलने के बाद Mumbai Police ने तुरंत कार्रवाई की और देवांग दवे की तलाश शुरू की. Police के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद से देवांग ‘नॉट रीचेबल’ है और उसका मोबाइल फोन भी बंद पाया गया है. Police ने उसके ठिकानों की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इन स्टीकरों का उपयोग कैसे और कहां से शुरू किया.

शिकायतकर्ता संतोष गोलापुर ने न केवल Mumbai Police को लिखित शिकायत दी, बल्कि इसकी प्रतियां Chief Minister कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी. Chief Minister फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए Police को त्वरित और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए. Police सूत्रों के अनुसार यह मामला फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी से जुड़ा हो सकता है और जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या देवांग ने अन्य अवैध गतिविधियों में भी इन स्टीकरों का उपयोग किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि देवांग की गाड़ी पर विधायक का स्टीकर देखकर कई लोग उससे डरते थे और उसकी बात मानने को मजबूर होते थे. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग Police से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Mumbai Police ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास देवांग दवे के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत Police से संपर्क करे.

एकेएस/एएस