वरकला . केरल (Kerala) में वरकला स्टेशन के समीप इवाडा में रविवार (Sunday) को मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लग गई, लेकिन यात्रियों (Passengers) की समझदारी और सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पार्सल कोच में आग लगने और धुंआ निकलने का पता चलते ही दूसरे कोच के यात्रियों (Passengers) ने तत्काल चैन खींचकर ट्रेन रूकवा दी. मौके पर पहुंचे दमकलों के जरिए आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
Please share this news