पटना, 1 जुलाई . बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को अब सरकार प्रतिमाह पेंशन देगी. Chief Minister कलाकार पेंशन योजना के तहत ऐसे कलाकारों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. बिहार मंत्रिमंडल की Tuesday को हुई बैठक में इस योजना के लिए एक करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है.
बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई है. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस बैठक में मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
इसके अलावा प्रदेश में Chief Minister गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित करने के लिए ‘Chief Minister गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ प्रारंभ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.11 करोड़ रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.
बताया गया कि इस योजना के तहत दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित और प्रचारित करने के लिए युवा प्रतिभाओं को इन क्षेत्रों में विशेषज्ञों और गुरुओं के मार्गदर्शन में ‘Chief Minister बिहार गुरु-शिष्य परंपरा योजना’ प्रारंभ कर प्रशिक्षित किया जाएगा. बैठक में ‘Chief Minister प्रतिज्ञा’ योजना पर भी मुहर लगाई गई है. इसके तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्धन के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे.
यह योजना न केवल युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव प्राप्त कराने में सहायक होगी, बल्कि उन्हें भविष्य में उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार प्राप्त करने के लिए भी सक्षम बनाएगी. बैठक में पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए Chief Minister चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान मिलेगा.
–
एमएनपी/एएस