अहमदाबाद (Ahmedabad) . शहर के वासणा क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका की सरेआम पिटाई करने की घटना सामने आई है. दरअसल युवक ने काम से जा रही अपनी प्रेमिका को रुकने को कहा. प्रेमिका नहीं रुकी तो आवेश में आकर युवक ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan)की मूल निवासी 28 वर्षीय अहमदाबाद (Ahmedabad) के चंद्रनगर में अपनी सहेली के साथ रहती है. युवती का एक साल से अंकित राठौड़ नामक युवक से प्रेम संबंध है. बीते दिन युवती किसी कार्यवश अपने घर से लॉ गार्डन जा रही थी. उस वक्त युवती के घर से कुछ दूरी पर अंकित राठौड़ खड़ा था. अंकित ने युवती को देख उसे रोकने के लिए कहा. लेकिन युवती उसके बातों का अनसुना कर आगे बढ़ गई. जिससे अंकित भड़क गया और युवती को सरेआम पिटने लगा. जिसे देख आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) युवती को थाने ले गई. जहां उसकी शिकायत के आधार पर अंकित राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी.