उदयपुर (Udaipur). परिवहन कार्यालय, उदयपुर (Udaipur) की ओर से बुधवार (Wednesday) को प्रथम बार ई-ऑक्शन के माध्यम से वाहन नम्बर जारी किये गये. जिला परिवहन अधिकारी डॉ, कल्पना शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन ई-ऑक्शन में गुरूवार से सोमवार (Monday) तक कुल पांच ऑनलाइन आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए. पांचों आवेदनकर्ताओं को अपने ऐच्छिक वाहन नम्बर हेतु कोई अन्य बोलीदाता का आवेदन ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त नहीं हुआ.
तत्पश्चात सायं 4ः30 बजे आरजे 27 सीए 0006, आरजे 27 सीए 5097, आरजे 27 सीए 8109, आरजे 27 सीके 1304 व आरजे 27 यूसी 1159 अग्रिम वाहन नम्बर नियमानुसार आवंटित किये गये. ई-ऑक्शन में डीटीओ डॉ, शर्मा एवं शाखा प्रभारी दिनेश किलोलिया ने प्रथम नम्बर विरेन्द्र नरसिंह राणा को आरजे 27 सीए 0006 राशि 51 हजार रुपये में आवंटित किया. डीटीओ ने बताया कि प्रत्येक गुरूवार से सोमवार (Monday) तक वाहन स्वामी अपने नये ऐच्छिक अग्रिम वाहन नम्बर हेतु ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे तथा बुधवार (Wednesday) को परिवहन कार्यालय में सायं 4ः30 बजे नियमानुसार नम्बर आवंटित किये जाएंगे.