प्रतापगढ़ . राजस्थान (Rajasthan)के प्रतापगढ़ में एक युवक को उफनते नालें की लहरों से खेलना भारी पड़ गया है. दरअसल, राज्य में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान मार रहे हैं. एक नाले की उफान मार रही लहरों पर खेलना पानमोड़ी ग्राम पंचायत के सेमलोपुर खेड़ा गांव का 25 साल के रोड़ीलाल मीणा को स्टंट करना भारी पड़ गया. वह नाले के दोनों छोर पर रस्सी बांधकर पूरे वेग से बह रहे पानी को पार करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान वहां खड़े लोग तालियां बजाते हुए वीडियो बना रहे थे.
युवक ने आधे से अधिक रास्ता तो पार कर लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण अचानक उसके हाथ से रस्सी छूट गई और वह पानी में बह गया. युवक के बहने के बाद लोग भी बहाव के साथ-साथ दौड़े, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में खो गया. इससे युवक के स्टंट पर तालियां बजा रहे ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गये और करीब एक किलोमीटर तक बहने के बाद युवक के हाथ में एक पेड़ की टहनी आ गई. इसके बाद उसने उसे कस कर पकड़ लिया और जैसे-तैसे करके नाले से बाहर निकला. इसके बाद उसकी जान में जान आई. बता दें कि बारिश के मौसम में राजस्थान (Rajasthan) के दक्षिणी इलाके में बड़ी संख्या में नदी नाले रास्तों को अवरुद्ध कर देते हैं. इसके कारण प्रशासन बार-बार चेतावनी भी जारी करता है कि पानी के बहाव में उतरकर रास्ता पार नहीं करें, लेकिन लोग उसे अनुसुनी कर देते हैं.