नई दिल्ली (New Delhi) . देश के विभिन्न राज्यों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस (Police) बलों में लगभग 5 लाख 31 हजार 737 रिक्तियां हैं. लेकिन महिलाओं की संख्या 16 फीसदी तक बढ़ी है. यह जानकारी ब्यूरो ऑफ पुलिस (Police) रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) ने एक जनवरी 2020 तक की स्थिति के आधार पर जारी ताजा रिपोर्ट में दी है. देशभर में कुल स्वीकृत 26,23,225 पदों में से मौजूदा संख्या 20,91,488 है. इनमें महिलाओं की संख्या 2,15,504 यानी करीब 10.30 फीसदी है. पुलिस (Police) बल में महिलाओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है.
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र बलों में कुल स्वीकृत पद 11,09, 511 है. जबकि वास्तविक संख्या 9,82391है. यानी एक लाख 27 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं. केंद्रीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की कुल संख्या 29,249 ( तीन फीसद से भी कम) 2.98 प्रतिशत है. मंत्रियों, सांसदों,विधायकों, जज व अन्य वीआईपी जिन्हें छह महीने से ज्यादा की सुरक्षा मिली है उनके लिए बड़ी संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात हैं. वर्ष 2019 में 19467 लोगों की सुरक्षा के लिए स्वीकृत 43,566 जवानों की तुलना में 66043 जवानों को सुरक्षा ड्यूटी में लगाया गया.