लंदन . बीती 28 जुलाई को माता-पिता बने जो जोनस और सोफी टर्नर अपने घर आई नन्ही परी के स्वागत में व्यवस्त हैं. कपल ने अपनी लाडली बेटी का नाम ‘विला जोनस’ रखा है. पेरेंट्स बनने के बाद जो जोनस और सोफी टर्नर की खुशी सांतवे आसमान पर है, जो कि उनकी हालिया तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है. लुक की बात करें तो सोफी टाप और व्हाइट जींस में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. इसके साथ मिनिमल मेकअप, खुले बाल और शेड्स से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट कर दिया है. सामने आईं इन तस्वीरों में सोफी की फिटनस देखते ही बन रही है.
सोफी ने डिलिवरी के बाद इतनी जल्दी जिस तरह से रिकवर किया है, वह सभी के लिए फिटनेस गोल हो सकता है. उनकी इन तस्वीरों को देखकर कोई नहीं कह सकता कि उन्होंने डेढ माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया है. जो की बात करें तो वह ब्लैक हुडी और शार्ट्स में कूल दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा. कपल की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि साल 2016 में सोफी और जो ने एक दूसरे के डेट करना शुरू किया था. मई 2019 में कपल ने लॉस वेगास में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों ने फ्रांस में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दूसरी बार शादी की थी.