बिछुआ . बिछुआ विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दूधगांव के ग्राम कन्हरगांव में शनिवार (Saturday) की देर रात खेत में काम करते करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ से मिली जानकारी के अनुसार 108 वाहन के माध्यम से तकनीकी सहायक डॉक्टर (doctor) योगेश धारे व पायलट अनिल के द्वारा करेंट लगने के चलते 2 लोगों को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों (Doctors) ने अंबाड़ी निवासी सुनील पिता उज्जैन इवनाती उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वही कन्हरगांव निवासी फागलाल पिता प्रेमशाह मरकाम उम्र 25 वर्ष को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद संघन उपाचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
Please share this news