बलरामपुर . उत्तर प्रेश के बलरामपुर में बिना अनुमति सम्मेलन करने तथा धारा 144 और कोविड-19 (Covid-19) के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, नामजद 6 लोगों के साथ-साथ 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह की तहरीर पर कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नामजद लोगों में पीस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर (doctor) अब्दुल मन्नान भी शामिल हैं. उतरौला कोतवाली क्षेत्र के डुमरियागंज रोड पर स्थित एक होटल (Hotel) में एआईएमआईएम की ओर से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के द्वारा एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया था. पीस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर (doctor) अब्दुल मन्नान को उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम का प्रत्याशी घोषित करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया था. सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने पुलिस (Police) को दी गई अपनी तहरीर में लिखा है कि जब वह गस्त के दौरान अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी डुमरियागंज रोड पर स्थिति एक होटल (Hotel) में भारी भीड़ इकट्ठी देखी गई. पूछने पर पता चला कि उतरौला विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के घोषित प्रत्याशी डॉक्टर (doctor) अब्दुल मन्नान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. यह भीड़ बिना किसी अनुमति के इकट्ठी की गयी थी. भीड़ में लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था और बिना उचित दूरी बनाए पार्टी के सम्मेलन में शामिल थे.