नई दिल्ली (New Delhi) . माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर पिछले साल से ऑडियो बेस्ड चैट रूम फीचर स्पेसेस की टेस्टिंग कर रही है. ये फीचर फिलहाल लिमिटेड यूजर्स ही इस्तेमाल कर पा रहे हैं. अभी तक ये आईओएस के लिए था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. अब स्पेसेस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि जनवरी से कंपनी ने आईओएस पर कुछ यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए दिया है. हालांकि ट्विटर ने अभी ये नहीं बताया है कि स्पेसेस फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलना शुरू कब होगा. यानी अभी किसी तरह की कोई टाइमलाइन नहीं दी गई है. स्पेसेस भारत में भी लिमिटेड यूजर्स को बीटा टेस्टिंग के लिए दिया गया है.
इस फीचर को यूज करना काफी आसान है. कंपोज ट्वीट के आइकॉन पर लॉन्ग प्रेस करना है. यहां दूसरे ऑप्शन्स के साथ एक नया स्पेसेस का आइकॉन दिखेगा. यहां टैप करना है. टैप करते ही आपके पास तीन ऑप्शन्स दिखाई देने वाले है. पहले ऑप्शन में आप इवफरीवन सेलेक्ट कर सकते हैं, दूसरे में आपने जिसे फॉलो किया है और तीसरे में आप जिसे इन्वाइट कर सकते है. यानी यहां से आप ये तय कर सकते हैं कि स्पेसेस में कौन से लोग स्पीकर होंगे और कौन लिस्नर. जैसे ही आप स्पेसेस को स्टार्ट करेंगे ये आपके टिवटर पर दिखने लगेगा. यहां टैप करके इसे और भी लोग ज्वाइन कर सकते हैं. ऑडियो बेस्ड चैटरूम के तौर पर ये फीचर काम करता है. आप ये तय कर पाएंगे कि आप किसे स्पीकर बनाते हैं या किसे लिस्नर.