जयपुर (jaipur) . 22-गोदाम सर्किल पर आज अनियंत्रित होकर एक मिनी बस पलटी खा गई. हादसे में एक जने की मौत हो गई, जबकि 11 जने घायल हो गए. घायलों का अस्पताल मेें उपचार चल रहा है. पुलिस (Police) ने बताया कि रूट नंबर-29 की मिनी बस सोडाला से रामबाग की ओर जा रही थी. इसी दौरान 22-गोदाम सर्किल पर तेजगति मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. पलटी खाने से उसमें सवार लोगों में हडक़म्प मच गया. जिनकी चीख-चिल्लाहट सुनकर वहां मौजूद यातायात पुलिस (Police)कर्मियों ने राहगीरों की मदद से सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला. हादसे में घायल दर्जनभर लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. हादसे में घायल 11 जनों का उपचार किया जा रहा है. पुलिस (Police) ने क्रेन की मदद से मिनी बस को सीधा करवाकर खड़ा करवाया, जिसके बाद बाधित यातायात को सुचारू किया गया.
अंनियत्रित होकर पलटी मिनी बस, 1 की मौत, 11 घायल
Please share this news