नई दिल्ली (New Delhi) . सोशल मीडिया (Media) प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है. इसमें फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग का डेटा भी शामिल है. इसमें चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. जुकरबर्ग खुद मैसेजिंग ऐप ‘सिग्नलÓ का इस्तेमाल करते हैं.
जानकारी के अनुसार, 53 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डेटा इस बार लीक हुआ है. इनमें करीबन 60 लाख भारतीय हैं. डेटा लीट में यूजर की आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थान, जन्मतिथि और वैवाहिक स्थिति भी शामिल है.
सिक्योरिटी रिसर्चर डेव वॉकर ने खुलासा किया है कि जुकरबर्ग अपने लीक नंबर से सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया (Media) पर जुकरबर्ग के लीक हुए नंबर को एक स्क्रीन शॉट के जरिए दिखाया है. इसमें कहा गया है कि जुकरबर्ग सिग्नल पर भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ये डेटा 2020 में लीक हुए थे. फेसबुक में एक बग के कारण यूजर्स के मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट के साथ नजर आ रहे थे. कंपनी ने इस बग को अगस्त 2019 में ठीक किया था.