रायपुर (Raipur), . 21 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दो दिन पहले ही सोमवार (Monday) को समाप्त हो गया. इन पांच दिनों में विधानसभा में कुल 21 घंटे काम हुआ है. शीतकालीन सत्र के इन पांच दिनों में सात विधेयक चर्चा के लिए आए. इनमें अनुपूरक बजट के लिए आया विनियोग विधेयक भी था. विधेयकों को चर्चा के बाद पारित भी कर दिया गया. इसमें मंडी संशोधन विधेयक और बजटीय प्रबंधन विधेयक प्रमुख थे. इनके जरिए सरकार ने मंडी शुल्क बढ़ाया है और राजकोषीय घाटे की सीमा पांच प्रतिशत तक करने की छूट पा ली है.
शीतकालीन सत्र में आए 961 प्रश्नों में से 22 पर अनुपूरक प्रश्न पूछे गये.
सत्र के दौरान विपक्ष काम रोक कर चर्चा के 117 प्रस्ताव लाया गया जिसमें से एक विषय पर 29 सूचनाओं को ग्राह्य कर चर्चा कराई गई. 16 सूचनाओं को ग्राह्यता पर चर्चा के बाद नामंजूर किया गया. वहीं 44 सूचनाओं को ध्यानाकर्षण में बदल दिया गया. बताया गया, विधानसभा में आए 28 स्थगन प्रस्तावों को कार्यालय में ही नामंजूर कर दिया गया. विधानसभा का अगला सत्र फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में होने की उम्मीद है, यह बजट सत्र होगा.