जबलपुर, 13 जनवरी . खमरिया थाना अतंर्गत घाना चर्च के पीछे एक शराबी पति ने प्रेम विवाह कर लाई अपनी पत्नी को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया. आग से बुरी तरह झुलसी महिला को किसी तरह पड़ोसियों ने बचाया और मेडीकल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया गया है कि पति शराब की बोतल घर पर लाकर रखा था जिस पर पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था. पुलिस (Police) ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या (Murder) के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
खमरिया पुलिस (Police) थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार घाना चर्च निवासी 31 वर्षीय शिवकुमार द्विवेदी ने 27 वर्षीय श्रीमति ललिता से लगभग 9 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चें भी है. कल रात लगभग 9 बजे ललिता खाना बनाने के लिये आंगन में चूल्हा जला रही थी तब उसका बेटा सो रहा था और बेटी को गोद में ली थी, तभी शराब की बोतल को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान खाना पकाने ललिता चूल्हा जला रही थी तभी आरोपी शिवकुमार ने उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दिया, जिससे उसका गला, सीने, चेहरा एवं हाथ झुलस गये. पुलिस (Police) ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है.