भोपाल (Bhopal) . चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सागर के बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय (बीएमसी) में वायरल रिसर्च डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) की स्थापना के लिये एक करोड़ 81 लाख 63 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है.
बीएमसी सागर में यह लैब खुलने से इस क्षेत्र के जिले सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर एवं निवाड़ी क्षेत्र में फैलने वाली स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस, कोरोना आदि बीमारियों से संबंधित विभिन्न जाँच कम समय में चिकित्सा महाविद्यालय में ही की जा सकेंगी.
निर्देशों की अनदेखी पर सिविल सर्जन पर गिरेगी गाज
इस बीच, एमपी हेल्थ सर्विस कॉरपोरेशन ने सभी जिला स्वास्थ्य संस्थाओं में अति आवश्यक औषधि की श्रेणी में आने वाली दवाएं, ईडीएल, एसेंशियल ड्रग लिस्ट की दवा की उपलब्धता चौबीस घंटे रहना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर सिविल सर्जन और जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे. निर्देशों की अनदेखी पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है.