वाशिंगटन . अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन, ईरान और रूस वे तीन देश हैं, जो अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.इनमें से कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन को अगले राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में देखना चाहते हैं. ओ ब्रायन ने कहा,जब चुनाव की बात आती है,तब खुफिया समुदाय ने स्पष्ट कर दिया है कि पहला चीन है, जो अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने में लगा हुआ है. इसी प्रकार ईरान और रूस हैं. तीनों शत्रु देश हमारे चुनाव में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं.’’
गौरतलब है कि तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रत्याशी हैं, जो दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे हैं और उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से है. अब तक हुए सर्वेक्षण में बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन गत दो हफ्तों में ट्रम्प तेजी से अंतर को पाटते नजर आ रहे हैं. ओ ब्रायन ने कहा, कुछ बाइडेन को चाहते हैं जबकि कुछ लोग कहते हैं कि वे राष्ट्रपति को तरजीह देते हैं.